X Close
X
9935100006

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हाथी के हमले से युवक की मौत


Lucknow:

फाइल फोटो गरियाबंद/रायपुर : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के भरवामुंडा गांव में एक जंगली हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गयी है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार गांव के गौठान के पास कल शाम कई युवक बैठे हुए थे, इसी दौरान एक हाथी ने पीछे से हमला बोल दिया। निर्देशक विवेक रंजन ने द लास्ट शो में भारत के लोक नाट्य कलाओं को दिया मौका हाथी को देखकर कई लोग जान बचाते हुए भाग गए, लेकिन हेमलाल हाथी के गिरफ्त में आ गया और इस हाथी ने युवक हेमलाल नेताम को पटक-पटक कर मार डाला। वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार भट्ट ने बताया कि विभाग ने पीड़ित के परिवार को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी है, इसके अलावा ग्रामीणों को जंगली हाथियों से दूर रहने की अपील की है। हाथियों के हमले से दूसरी मौत फाइल फोटो हाथियों के हमले से मौत की दूसरी घटना है, इसके पूर्व गरियाबंद ब्लॉक के सोहागपुर गांव में हाथियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था, जिले के वनों से घिरे गांव में जंगली हाथियों की दहशत व्याप्त है। वनों और पहाड़ों से घिरा जिला है, ओडिशा से जंगली हाथी यहां आसानी से पहुंच जाते हैं, पिछले 4 माह से हाथियों की आवाजाही बढ़ी है, ग्रामीण और किसान सबसे ज्यादा परेशान है, वर्तमान में धान की फसल को भी हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं। न्यायालय के आदशों की जमकर उड़ी धज्जियां,स्टे होने के बावजूद दबंगों ने जबरन किया कब्जा

The post छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हाथी के हमले से युवक की मौत appeared first on Dastak Times.

Dastak Times