X Close
X
9935100006

चाहते है इंटरनेशनल क्रिकेटर बनना तो आयु होनी चाहिए 15 साल


icc-1-1024x576
स्पोर्ट्स डेस्क : अब कोई इंटरनेशनल क्रिकेटर बनना चाहता है तो उस खिलाड़ी की आयु 15 साल होनी चाहिए. ये नियम अंडर-19 क्रिकेटर्स पर लागू होगा फिर चाहे वो पुरुष क्रिकेटर हो या महिला. इस बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) ने नए नियम बनाये है. इस बदलाव का आधार इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने के लिए खास मापदंड तय करना है.

आईसीसी के अनुसार अब पुरुष, महिला, अंडर-19 या किसी भी तरह क्रिकेट खेलने के लिए प्लेयर की आयु 15 साल होनी चाहिए लेकिन कोई अगर क्रिकेट बोर्ड 15 साल से कम आयु के किसी प्लेयर को अपनी टीम में जगह देते है तो उन्हें आवेदन करना पड़ेगा. इससे पहले भी आईसीसी ने कई अवसरों पर अपने नियमों में बदला है.

समिति ने कोरोना को देखते हुए गेंद पर लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था. बताते चले कि पाकिस्तान क्रिकेटर हसन रजा ने कम आयु में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उस टाइम उनकी आयु 14 वर्ष 227 दिन थी. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 16 वर्ष 205 दिन की आयु में क्रिकेट में कदम रखा था.  (DASTAK TIMES)
Dastak Times