INS विक्रांत पर रात में पहली बार उतरा MiG-29K लड़ाकू विमान, नौसेना ने बताया ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’
Lucknow:नयी दिल्ली. मिग-29 के. लड़ाकू विमान स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर रात के समय पहली बार उतरा जिसे भारतीय नौसेना ने ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ बताया है। नौसेना ने कहा कि इस “चुनौतीपूर्ण” ‘नाइट लैंडिंग’ परीक्षण के जरिये आईएनएस विक्रांत के चालक दल और नौसेना के पायलटों के संकल्प, कौशल और पेशेवर अंदाज का प्रदर्शन …