X Close
X
9935100006

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली हिंसा पर कहा- ‘इसके पीछे है सोचा-समझा षड्यंत्र’


Lucknow:देहरादून: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर लगातार दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 18 लोंगों की मौत हो चुकी है. इसे देखते हुए जहां उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में जिलों में धारा 144 लगाई गई है. वहीं दिल्ली के हालात पर उत्तराखंड के सीएम ने हिंसा के पीछे साजिश होने की बात कही. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ”उत्तराखंड सतर्क है और उत्तराखंड शांतिपूर्ण है, हमारा सदैव की तरह प्रयास रहता है कि उत्तराखंड की शांति में कोई दखलअंदाजी न करे और उत्तराखंड के लोगों ने हमारी अपील को सुना भी है.” सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- उत्तराखंड में ऐसा नहीं होगा ये मेरा विश्वास है. उन्होंने कहा, ”दिल्ली में जो कुछ हुआ यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति भारत में आए हुए थे और ऐसे में जो कुछ हुआ वह सोचे समझे षड्यंत्र के तहत किया गया है. देश को बदनाम करने की कोशिश की गई है, मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं कहना चाहूंगा कि जो लोग षड्यंत्रकारी हैं. एक-एक को पकड़ा जाना चाहिए, एक-एक को उसके दुष्कर्मों की सजा मिलनी चाहिए.”
Dastak Times