जापान में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की हत्या, नकाबपोश बदमाश ने बंदूक और चाकू से किया हमला
Lucknow:टोक्यो. मध्य जापान (Central Japan) के नगानो (Nagano) में गुरुवार को तीन लोगों की हत्या कर दी गई। ‘क्योदो न्यूज’ के अनुसार, एक पैदल यात्री ने पुलिस को नगानो शहर में हिंसा की जानकारी दी जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने NHK पब्लिक टेलीविजन को बताया कि संदिग्ध द्वारा पीछा किए जाने …